Bihar News: पटना में नदियों का तटबंधन टूटा, किसानों की फसल और स्कूल डूबे, तस्वीरों में देखें हालात
बिहार में मानसून पिछले पांच दिनों से सक्रिय है. बिहार की बड़ी से छोटी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है. दक्षिण बिहार के कई छोटी नदियां उफान पर आ गई है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी पटना के फतुहा और दनियांवा इलाके में फल्गु नदी का विंग धोवा नदी, लोकाइन नदी जैसी कई छोटी नदियां उफान पर हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है तो वहीं कई जगह बांध टूट चुके हैं.
image 3किसानों की सैकड़ो एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट हो चुकी हैं. कई स्कूल भी जलमग्न हो चुके हैं और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. हालांकि अभी अन्य सालों के अपेक्षा नदी का जलस्तर पूरी तरह नहीं बढ़ा है.
जल संसाधन विभाग ने जो बांध बनाए हैं उसने जवाब देने शुरू कर दिया है . हालांकि बांध टूटते ही विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया. विभाग के जेई अशोक कुमार ने बताया कि रात 3:00 बजे दो बांध टूटने की सूचना मिली, उसी वक्त हम लोग पहुंचे और बांध बांधने का काम शुरू कर दिया गया.
सभी जगहों पर विभाग के अधिकारी पैनी नजर रखे हुए हैं जहां पर बांध टूटने का सूचना मिलती अधिकारी तुरंत पहुंचते हैं. अधिकारी पहले से बालू के बोरे रखकर तैयार किए हुए हैं और बांध बांधने का काम किया जा रहा है.
मौसम विभाग ने मंगलवार से फिर राज्य के उत्तर और दक्षिण इलाके के सभी जिलों में मध्य स्तर से लेकर भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जो पिछले 4 दिनों तक पूरी तरह सक्रिय रहने की उम्मीद है.
किसानों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं हो इसका पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बिहार की छोटी से बड़ी नदियां फिर उफान पर आ सकती है. इसलिए नदी किनारे रहने वाले लोग अभी से अलर्ट हो चुके हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -