Bihar Flood Update: एक्शन मोड में CM नीतीश कुमार, भागलपुर और खगड़िया का किया हवाई सर्वेक्षण
पटना: बिहार में 12 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंडक, पुनपुन, कोसी के बाद अब गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. नदियों में आए उफान की वजह से कई गांव बाढ़ की जद में हैं. नदियों के लगातार बढ़ रहे जलस्तर ने अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी है. अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइधर, अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने बिहार के भागलपुर और खगड़िया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.
बता दें कि गंगा और बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ने के बाद दोनों जिलों के कई पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. लोग घर छोड़कर सुरक्षित पर शरण ले चुके हैं. वहीं, फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
मालूम हो कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने सूबे के आरा और सारण जिले के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. वहीं, बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली थी. निरीक्षण कर वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की हुई क्षति का ठीक से आकलन कराएं. स्थिति पर नजर बनाए रखें. राहत और बचाव कार्य तेजी से करें ताकि लोगों की त्वरित सहायता हो सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -