Bihar Flood: पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ा, ऊंचे स्थान पर पलायन को मजबूर हुए लोग, तस्वीरों में देखें हालात
बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है. जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नीचले इलाकों में पानी भर गया है. गंदा नदी किनारे बनी झोपड़ियां डूब गईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस साल पहली बार गंगा पटना के गांधी घाट पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गांधी घाट पर बुधवार सुबह नदी का जलस्तर 48.35 मीटर था. वह गुरुवार सुबह 48.70 मीटर पर पहुंच गया है.
घरों के अंदर पानी घुस चुका है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोग कमर भर पानी में डूबकर घर से बाहर और घर के अंदर जा रहे हैं. कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. किसानों के खेत डूब गए. फसलें बर्बाद हो गईं.
जिन किसानों की झोपड़ियां डूबी हैं, वह ऊंचे स्थानों पर झोपड़ियां बना रहे हैं. रहने के लिए किसानों का कहना है कि खेत डूब गया, घर डूब गया, फसल बर्बाद हो गई. अब ऊंचे स्थान झोपड़ी बना रहे हैं.
उफनाई नदियों में छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर नहा रहे हैं. मॉनिटरिंग करने के लिए कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौजूद नहीं है. लोग भूखे प्यासे हैं. चूल्हा तक बह गया. सरकार और प्रशासन मदद नहीं मिल रही है.
लोगों ने कहा कि जलस्तर में वृद्धि जारी है. कल को ये भी झोपड़ी हमलोगों की डूब जाएगी. फिर सड़क पर रहने को मजबूर हो जाएंगे.
कई नदी घाटों पर सीढ़ियां डूब गई हैं. किनारे पर बने रैंप तक पानी चढ़ गया है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए पटना डीएम के आदेश पर संबंधित विभागों ने समुचित तैयारी कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -