एक्सप्लोरर
Raksha Bandhan 2024: गया की छात्राओं की बनी राखी से सजेगी PM की कलाई, तस्वीरों में देखें इसकी डिजाइन
Rakhi For PM Narendra Modi: पीएम मोदी के लिए गया की छात्राएं राखी बना रही हैं. ये लोग रोजाना 2 से 3 घंटे राखी बनाने में अपना समय देती हैं. राखी बनाने को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह है.

पीएम मोदी के लिए बनी राखी
1/7

रक्षाबंधन के पहले पीएम मोदी के लिए गया की छात्राएं राखी बना रही हैं. आईआईटीयन के हब पटवाटोली की छात्राओं की बनी राखी पीएम मोदी को बांधी जाएगी. देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के लिए भी राखी बनाई जा रही है.
2/7

गया के मानपुर के पटवाटोली में वृक्ष वीद चेंज संस्था में निःशुल्क आईआईटी की तैयारी कराई जाती है. यहां पढ़ने वाली छात्राएं पीएम मोदी और देश के जवानों के लिए स्पेशल राखी बना रही हैं. अब तक 5000 से अधिक राखी बनाई चुकी है.
3/7

गया जिले के मानपुर प्रखंड का पटवा टोली बुनकरों की ऐसी बस्ती है, जो आईआईटी हब के रूप में प्रसिद्ध है, यहां से हर साल दर्जनों छात्र–छात्राएं आईआईटी पास करती हैं. यहां के सैकड़ों छात्र विदेशों में विभिन्न कंपनियों में जॉब कर रहे हैं.
4/7

पटवा टोली में गरीब छात्र–छात्राओं को निःशुल्क जेईई, मेडिकल और आईआईटी की तैयारी वृक्ष द चेंज संस्था के जरिए कराई जा रही है. इसी संस्था में पढ़ने वाली छात्राएं पहली बार रक्षाबंधन को लेकर राखी बनाने का काम कर रही हैं. छात्राओं के जरिए पीएम मोदी और जवानों के लिए खास राखी बनाई गई है.
5/7

छात्रा अस्मिता कुमारी बताती हैं कि इस बार रक्षाबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए राखी भेजी जाएगी. विशेष डिजाइनों में राखी बनाई जा रही है. छात्राओं का कहना है कि पीएम देश की बेटियों का भाई की तरह रक्षा कर रहे हैं, तो इस नाते बेटी होने के कारण यह फर्ज बनता है कि वह भी अपने भाई के लिए कुछ करें.
6/7

पिछली बार भी भारत पाकिस्तान की सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखी भेजी गई थी. इस बार जवानों के साथ-साथ पीएम को भी राखी भेजी जा रही है. आईआईटी की तैयारी कर रही छात्रा ने बताया कि समय निकाल कर वह पीएम के लिए राखी की स्पेशल डिजाइन बना रहीं हैं.
7/7

वृक्ष वीद चेंज संस्था के सचिव युगेश्वर प्रसाद ने बताया कि देश के जवानों के लिए यहां की छात्राएं एक छोटे से गिफ्ट के रूप में राखी बनाने में जुटी हैं पिछले 5 वर्षो से जवानों के लिए राखी बनाई जा रही है, लेकिन पहली बार इस रक्षाबंधन पर पीएम के लिए भी स्पेशल राखी बनाई जा रही है.
Published at : 08 Aug 2024 07:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion