Ravana Vadh: पटना के गांधी मैदान में धू-धूकर जला 80 फीट का रावण, राज्यपाल और सीएम नीतीश ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
पटना में विजयादशमी के मौके पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में दीप प्रज्वलित कर रावणवध समारोह-2024 का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी के मौके पर दशहरा कमिटी ट्रस्ट के जरिए आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. उनहें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं धार्मिक पुस्तक भेंट की गई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मौजूद अथितियों ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया. इसके बाद सीएम ने श्री राम एवं श्री लक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की.
इस बार जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में कुल 13 गेट में आठ गेट सिर्फ आम जनता के आने-जाने के लिए खोले थे. पिछले 20 दिनों से रावण वध की तैयारी में लोग लगे हुए थे, पूरे कार्यक्रम की निगरानी 128 सीसीटीवी कैमरे से रखी गई थी. इसके अलावा गांधी मैदान में 13 वॉच टावर बनाए गए थे.
इसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया. इस बार रावण का पुतला 80 फीट, जबकि कुंभकरण का पुतला 70 फीट और मेघनाथ का पुतला 55 फीट ऊंचा बनया गया था .इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजामात किए गए थे.
दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से गांधी मैदान में 1955 से लगातार रावण वध का कार्यक्रम हो रहा है. ये 69वां साल है. बीच में तीन बार रावण वध नहीं हुआ था.
रावण वध पर हर वर्ष हजारों लोग गांधी मैदान पहुंचते और कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं. यहां सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से होती है. पूरी सावधानी के साथ पुतला दहन किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -