Ishaan Kishan: आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बना बिहार का ये लड़का, जानिए कैसी है Ishaan Kishan की लाइफ
Ishaan Kishan: क्रिकेट की दुनिया में विकेटकीपर ईशान किशन (Ishaan Kishan) का नाम इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल हाल ही में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन-2022 (IPL 2022 Mega Auction) में ईशान किशन को उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने ही 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने किसी भी खिलाड़ी पर इतने रुपये खर्च नहीं किए थे. ये पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी की इतनी बड़ी बोली लगाई गई है. चलिए बताते हैं आपको कौन है ईशान किशन जिनके लिए मुंबई इंडियंस ने खर्च किए इतने रूपये....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईशान किशन का जन्म बिहार के पटना शहर में बिहार हुआ था. ईशान के पिता का नाम प्रणव पांडे है जो पेशे से एक बिल्डर है. उनके एक बड़े भाई भी है जिनका नाम राज,वो एक डॉक्टर है. पिता और भाई ने ही ईशान को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए सपोर्ट किया था.
ईशान ने DPS पटना से स्कूलिंग और पटना कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की है. बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पहले बिहार की जगह झारखंड से क्रिकेट खेलते थे. दरअसल, बिहार क्रिकेट के साथ हुए रजिस्ट्रेशन विवाद के बाद ईशान को उनके परिवार और सीनियर खिलाड़ियों ने सलाह दी की वो झारखंड से क्रिकेट खेलना शुरू कर दे.
इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए. ईशान ने साल 2018-19 की विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मुकाबलों में 405 रन बनाए थे.
ईशान किशन पहली बार साल 2016 में बांग्लादेश में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के दौरान चर्चा में आए थे. जब ईशान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. फिर साल 2016 में उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया.
मुंबई इंडियंस से पहले आईपीएमल में ईशान ने गुजरात लॉयंस के साथ अपने खेल की शुरुआत की थी. तब उनकी धुंआधार बल्लेबाजी ने लाखों लोगों को अपना फैन्स बना लिया था. फिर गुजरात लॉयंस टीम के खत्म होने के बाद वो लगातार मुंबंई इंडियंस का हिस्सा हैं.
साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा और फिर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -