Jehanabad Stampede: जहानाबाद हादसे की तस्वीरें देखें, RJD सांसद सुरेंद्र यादव बोले- मृतकों के परिजनों को मिले नौकरी

बिहार के जहानाबाद में वाणावर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के बाहर रविवार (11 अगस्त) की रात भगदड़ से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 50 से अधिक घायल हैं. हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हादसे के बाद तस्वीरों में मृतकों के परिजन बिलखते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं. जख्मी लोगों को इलाज के लिए मखदुमपुर और जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया.

मरने वालों में कुछ लोगों की पहचान हो गई है. इनमें जहानाबाद के भेलावर थाना क्षेत्र के जोलह बीघा निवासी सुशीला देवी, गया जिले के मऊ बाजार निवासी पूनम देवी, जहानाबाद के मखदुमपुर के लड़ौआ निवासी निशा कुमारी और सदर थाना क्षेत्र के खगड़ी निवासी निशा देवी शामिल हैं.
लोगों का कहना है कि लाठीचार्ज के बाद ऐसी घटना हुई है. पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि सावन का महीना है और प्रत्येक रविवार की रात यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सोमवार की सुबह जल चढ़ाते हैं. इस बीच इस तरह की घटना हो गई.
लोगों का कहना है कि पहली बार इस तरह की बड़ी घटना बराबर पहाड़ पर हुई है. जहानाबाद सदर अस्पताल में कुल 14 लोगों को इलाज के लिए लाया गया. इसमें से दो लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
उधर आरजेडी सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दोषियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाए. मृतक के परिजन को एक-एक नौकरी दी जाए.
सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अभी तक आठ लोगों की मौत की सूचना हमारे पास है. कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. 12 बजे दिन तक पूरी सूचना आ जाएगी. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें अब तक आठ लोगों की मौत की जानकारी मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -