Bihar News: नाव से ये कहां चल दिए तेजस्वी यादव, तस्वीरों में देखें नेता प्रतिपक्ष के एक्शन मोड
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नाव पर सवार होकर अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे. उनके साथ उनका लाव लश्कर भी था. तेजस्वी के साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और अन्य नेता भी थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेजस्वी यादव पटना से तो अपने वाहन से ही रवाना हुए, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में वह नाव पर सवार होकर पहुंचे, क्योंकि इन दिनों वहां सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं.
कुछ ही दिन पहले तेजस्वी के इसी विधानसभा क्षेत्र में एक पुल भी ध्वस्त हो गया था. बिहार के तराई के क्षेत्र और पड़ोसी देश नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा के साथ ही अन्य नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है. इसके कारण दियारा के क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है.
इस विधानसभा क्षेत्र में आम दिनों में जब नदियों में पानी का लेवल कम रहता है तो चचरी पुल से ही क्षेत्र के निवासी आवागमन कर लेते हैं, लेकिन बाढ़ या बरसात के दिनों में केवल नाव ही आवागमन का साधन बच जाता है, क्योंकि इन दिनों में चचरी पुल को हटा दिया जाता है.
तेजस्वी यादव ने नाव पर सवार होकर अपने क्षेत्र के वैसे इलाकों का जायजा लिया जो बाढ़ से प्रभावित हैं. जानकारी के अनुसार तेजस्वी ने क्षेत्र के बीरपुर पंचायत समेत कई ऐसे स्थलों का भी निरीक्षण किया जो कटावग्रस्त हैं.
6 राघोपुर वैशाली जिले में स्थित है. इस सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दो बार जीत दर्ज की है. इसके अलावा पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी इस सीट से तीन बार विधायक रह चुकी हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने बीजेपी के सतीश कुमार को हराया था. खुद तेजस्वी इस सीट से दूसरी बार जीत दर्ज के बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. अपने क्षेत्र के लोगों का हालचाल जानने के बाद तेजस्वी वहां से पटना के लिए निकल गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -