गया में पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी पूरी सुविधा, तस्वीरों में देखिए सब कुछ
बिहार के गया जिले में 17 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री संतोष कुमार सुमन, मंत्री विजय चौधरी और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने जायजा लिया. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कई अहम निर्देश दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंत्री नितिन नवीन ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि गया में 17 सितंबर से पितृपक्ष मेला लगने वाला है, जिसको लेकर साफ सफाई, शौचालय, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य व्यवस्थाओं से जुड़े कई निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 5 जोन एवं 62 सेक्टर में बांटा गया है.
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र से निकलने वाले सभी कुड़ा एवं अपषिष्ट का निष्पादन निगम का नैली स्थित प्रोसेंसिग प्लॉट में किया जाएगा. साथ ही मेला क्षेत्र के सभी वार्डो, तालाबों एवं कुण्ड़ों सफाई हेतु पर्याप्त ब्लीचिंग, चुना, फिटकिरी अदि प्रयोग किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए QRT TEAM की व्यवस्था की गई है. साथ ही तीर्थयात्रियों एवं पुलिस बल के लिए 60 आवासन स्थलों के परिसर की सफाई के लिए 02-02 मजदूर दिया गया है. जिससे सफाई करायी जाएगी
गया में मेला क्षेत्र के सभी प्याऊ कार्यरत हैं. इसके अलावा तीर्थ यात्रियों एवं पिण्डदानियों के लिए 19 स्थानों पर अस्थाई पनशाला की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही 30 पानी टैंकर रंगाई-पोताई कर उपलब्ध रखा गया है, जिसे आवश्यकतानुसार तीर्थ यात्रियों के आवासन स्थलों एवं अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा.
जल-जमाव कि स्थिति से निपटने के लिए निगम को 9 डीजल पम्प की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने बताया कि EESL के जरिए मेला क्षेत्र में अधिष्ठापित 3584 लाईट में 3450 कार्यरत है. शेष 134 लाईट EESL के जरिए मरम्मति कराया जा रहा है, जो पितृपक्ष मेला प्रारम्भ होने के पूर्व कार्यरत करा दिया जाएगा.
इसके अतिरिक्त 300 अन्य स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, माननीय मंत्री ने गली एवं नालियों की मरम्मति और निर्माण, रंग रोगन समेत अन्य कई व्यवस्थाओं से जुड़े अहम निर्देश दिए. इससे पहले पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक भी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -