एक्सप्लोरर
नीतीश के नालंदा में कई इलाके पंचाने नदी के पानी से जलमग्न, तस्वीरों में देखें हालात
Panchane River: नालंदा के शहरी इलाकों में पंचाने नदी का पानी घुस जाने से आम जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. डीएम ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
![Panchane River: नालंदा के शहरी इलाकों में पंचाने नदी का पानी घुस जाने से आम जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. डीएम ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/401f09fd03b0968241a5e66f226a85e617245193087991008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नालंदा के कई इलाकों में घुसा पानी
1/7
![नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के पंचाने नदी में शनिवार को अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिसके बाद सोहसराय इलाके के खेत, सड़क गली से लेकर घर तक में पानी पहुंच गया. इलाके में पानी घुसने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/929f64e4e50c1afc84cc5da5259923a575714.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के पंचाने नदी में शनिवार को अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिसके बाद सोहसराय इलाके के खेत, सड़क गली से लेकर घर तक में पानी पहुंच गया. इलाके में पानी घुसने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
2/7
![डीएम शशांक शुभंकर, एसडीएम अभिषेक पलासिया, सदर डीएसपी नुरुल हक समेत जिला प्रशासन की टीम ने इसका निरीक्षण किया. डीएम शशांक शुभंकर खुद सोहसराय पुल, बासरबिगहा, जलालपुर, अड्डापर, समेत आधा दर्जन मोहल्ला का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/8875ccf72a1d3b7a11f521923865ea753b428.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डीएम शशांक शुभंकर, एसडीएम अभिषेक पलासिया, सदर डीएसपी नुरुल हक समेत जिला प्रशासन की टीम ने इसका निरीक्षण किया. डीएम शशांक शुभंकर खुद सोहसराय पुल, बासरबिगहा, जलालपुर, अड्डापर, समेत आधा दर्जन मोहल्ला का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.
3/7
![पानी का स्तर मिनट टू मिनट बढ़ रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन से अर्लट है, वार्ड नंबर 8 जलालपुर मोहल्ला में अचानक पानी सड़क पर पहुंच गया है, सड़क पर पानी आने से पूरी तरह आवागमन ठप हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/b523b30c5b97c71c398d0b00f6b95af443fa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पानी का स्तर मिनट टू मिनट बढ़ रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन से अर्लट है, वार्ड नंबर 8 जलालपुर मोहल्ला में अचानक पानी सड़क पर पहुंच गया है, सड़क पर पानी आने से पूरी तरह आवागमन ठप हो गया.
4/7
![मोहल्लेवासी परेशान हैं, सड़क पर पानी आ जाने से जलालपुर से सोहसराय जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. पानी शहर में घुसता ही जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/a81e8652ad561973d504a500e30c545bec984.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहल्लेवासी परेशान हैं, सड़क पर पानी आ जाने से जलालपुर से सोहसराय जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. पानी शहर में घुसता ही जा रहा है.
5/7
![जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत होगी तो उसे तुरंत देखा जाएगा. परेशान होने की बात नहीं है, प्रशासन हर हालात से निपटने के लिए तैयार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/b58903cb636c8860f9651245883fe4bb34cfb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत होगी तो उसे तुरंत देखा जाएगा. परेशान होने की बात नहीं है, प्रशासन हर हालात से निपटने के लिए तैयार है.
6/7
![डीएम शशांक शुभंकर ने खुद कहा कि पानी का स्तर बढ़ रहा है, जिला प्रशासन की टीम अलर्ट है, SDRF की टीम को सूचना दी गई है टीम चार नाव लेकर पहुंचेंगी. डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर नदी किनारे मकान को खाली कराया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/9e9a8bb788594cd577a4934a53a387801b588.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डीएम शशांक शुभंकर ने खुद कहा कि पानी का स्तर बढ़ रहा है, जिला प्रशासन की टीम अलर्ट है, SDRF की टीम को सूचना दी गई है टीम चार नाव लेकर पहुंचेंगी. डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर नदी किनारे मकान को खाली कराया जाएगा.
7/7
![डीएम ने लोगों से अपील की है कि पानी वाले इलाके के लोग घर से बाहर ना निकलें जिला प्रशासन की ओर से नदी किनारे बैरिकेडिंग कराया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/f6e9cc55b4d7a83d8570aee80aacc9f106860.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डीएम ने लोगों से अपील की है कि पानी वाले इलाके के लोग घर से बाहर ना निकलें जिला प्रशासन की ओर से नदी किनारे बैरिकेडिंग कराया जा रहा है.
Published at : 24 Aug 2024 10:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion