In Pics: तस्वीरों में देखें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का शपथ ग्रहण
बिहार में अब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व की महागठबंधन की नई सरकार बनी है. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पथ की शपथ ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे. इसका आधिकारिक एलान होना बाकी है.
शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई. मैं मुख्यमंत्री(2020 में) बनना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए. बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे और हमारी पार्टी के लोगों के कहने हम अलग हुए.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से अलग होते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कल ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था.
तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है. मैं जनता को धन्यवाद देती हूं, सब बहुत खुश हैं. इसके अलावा तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं और तेजप्रताप ने कहा कि हम काम करने के लिए आए हैं.
बिहार कई नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर दो बजे आयोजित किया गया. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -