Bihar News: बेतिया में गंडक नदी के कटाव से लोगों में दहशत, तस्वीरों में देखें हालात
बेतिया के बैरिया में को गंडक नदी के कटाव से लोगों में दहशत माहौल बन गया है. बैरिया के सुरुजपुर पंचायत के सिंगही में गंडक के रौद्र रूप देख कर ग्रामीण भयभीत हो गए है.वही गंडक के किनारे बसे घरों को भी गंडक नदी धाराशाही कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंडक नदी के समीप के घरों को लोग अपने ही हाथों हटाने में लगे हुए हैं. अभियंताओं की टीम कटाव स्थल पर मौजूद है. कटावरोधी कार्य चल रहे हैं. इस परिदृष्य को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए हैं.
गंडक नदी पीड़ी रिंग बांध से पिछले वर्ष लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर थी और गंडक नदी के लगातार कटाव से गंडक नदी पीड़ी रिंग बांध के किनारे पर आ गई है.
चार दिनों से लगातार गंडक कि तेज धार होने से कटाव तेजी से हो रहा है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जिस तरह से गंडक नदी कटाव कर रही है. अगर रिंग बांध कट गया तो 4 से 5 पंचायत के गांव नदी में डूब जाएगा. बैजुआ पंचायत के कई गांव नदी में समाहित हो जाएगें
जल संसाधन विभाग के अधीक्षक शशि कुमार चौधरी ने बताया कि गंडक नदी लगातार कटाव कर रही है गंडक नदी के कटाव को रोकने के लिए प्रयासरत है. बंबू रोल, हाथी पाव एनसी और डरिसपर से कटाव को रोका जा सकता है. जल्द ही कटाव को रोक लिया जाएगा सभी लोग लगे हुए हैं.
नौतन विधायक नारायण शाह भी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि जल संसाधन के इंजीनियर कटाव को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.
विधायक का कहना है कि मजदूरों को लगाकर बोरी में बालू भरकर जहां काटाव हो रहा है, वहां रखा जा रहा है. कटाव को नियंत्रित कर लिया जाएगा. हालांकि गंडक नदी अपना रौद्र रूप लगातार दिखा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -