Bihar Politics: गाली के बाद 'प्यार' वाली थाली! ब्राह्मण-दलित एकता भोज की Inside Pics, देखें- कैसे खुद खाना परोस रहे मांझी
घोषणा के अनुसार सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर ब्राह्मण-दलित एकता महाभोज का आयोजन हुआ. इस दौरान स्वयं मांझी दही-चूड़ा परोसते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, आयोजन स्थल के बाहर भगवान परशुराम, बाबा साहेब अंबेडकर और माउंटेन मैन दशरथ मांझी की तस्वीर लगाई गई थी. कुछ ब्राह्मण समाज के युवकों ने भोज में शामिल होकर भोज का विरोध भी किया. ऐसे में उन्हें धक्का-मुक्की कर बाहर निकाल दिया गया.
बता दें कि भोज करने का उद्देश्य मांझी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी से हुए डैमेज को कंट्रोल करना था. दरअसल, 18 दिसंबर को पटना में भुइयां समाज के सम्मेलन में मांझी ने कहा था, दलित समाज में आज कल सत्यनारायण भगवान की पूजा का प्रचलन काफी बढ़ गया है. जगह-जगह ब्राह्मण जाकर सत्यनारायण भगवान की पूजा कराते हैं. हमारे समाज में ब्राह्मण जाते तो हैं, लेकिन खाना नहीं खाते हैं. सिर्फ पैसे लेते हैं.
इधर, भोज में शामिल ब्राह्मण ने कहा कि हमने मांझी को माफ कर दिया क्योंकि उन्होंने माफी मांग ली है. ब्राह्मण-दलित के इस महाभोज में दही, चूड़ा, गुड़ और भूरा की व्यवस्था की गई थी. मांझी गया जिले के रहने वाले हैं तो गया का तिलकुट भी मंगाया गया था.
भोज के बाद मांझी ने कहा कि भोज में आए ब्राह्मणों की संख्या इस बात को साबित करती है कि आज भी जो सही में ब्राह्मण और पंडित है, वह हमारे साथ है. ब्राह्मण-दलित महाभोज के पहले ही यह आशंका थी कि इस महाभोज का विरोध भी होगा. लेकिन सह अच्छे से संपन्न हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -