Bihar PT Teacher Recruitment 2021: बिहार में आठ हजार से ऊपर PT टीचर्स के पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें क्या है ताजा अपडेट
बिहार सरकार ने कुछ समय पहले फिजिकल एजुकेशन टीचर्स के आठ हजार से ऊपर पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी. इन पीटी टीचर्स की भर्ती राज्य के 5000 प्राइमरी स्कूलों में होनी है. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत बिहार के प्राइमरी स्कूलों में 8386 पीटी टीचर्स के पद भरे जाने हैं. कुछ कारणों से ये भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी लेकिन जल्दी ही इसे पूरा किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां के युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे पीटी टीचर के आठ हजार से ऊपर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार सरकार ने कुछ समय पहले फिजिकल एजुकेशन टीचर के 8386 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. इन टीचर्स को बिहार के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी.
ये पीटी टीचर्स राज्य के 5000 प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे. इन पदों पर भर्ती की मंजूरी मंत्रिपरिषद ने अक्टूबर महीने में दी थी.
पंचायत चुनाव के कारण इन भर्तियों का काम अटक गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंचायत चुनावों के बाद ये काम तेजी पकड़ेगा.
ये भी बताते चलें कि ये भर्तियां कांट्रैक्ट बेसिस पर होगीं. इन कैंडिडेट्स को महीने के 8000 रुपए सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही पीटी टीचर्स के वेतन में हर साल 200 रुपए बढ़ाए जाएंगे.
इस बाबत बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कहा था कि पंचातय चुनाव खत्म होने के एक महीने के भीतर ही ये भर्तियां की जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -