मनोज तिवारी से लेकर निरहुआ तक, जानिए उन भोजपुरी स्टार्स के बारे में जो अभिनेता से बने राजनेता, लंबी है लिस्ट
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सितारे आज पूरे देश में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं. रवि किशन, मनोज तिवारी, खेसारी लाल, पवन सिंह, दिनेश लाला यादव उर्फ निरहुआ जैसे स्टार्स की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ एक्टर्स ऐसे भी जिन्होंने सफलता की उंचाईयों पर पहुंचने के बाद भी राजनीति की तरफ रुख कर लिया और यहां भी अपनी किस्मत चमका रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस सुपरस्टार का नाम शामिल है.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजपुरी के फेमस सिंगर, एक्टर और गीतकार मनोज तिवारी ने भी अब फिल्मों से दूरी बना ली है. बता दें कि मनोज तिवारी भी भाजपा भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.
एक्टर कुणाल सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. बता दें कि वो भी राजनीति में अपनी किस्तम आजमा चुके है. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए.
एक्टर संजय यादव भी भोजपुरी की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि साल 2015 में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की थी.
दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ की फैन फॉलोइंग भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मानी जाती है. फिर भी वो इस एक्टिंग की दुनिया के अलावा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. फिर हार के बाद उन्होंने सपा को छोड़कर भाजपा का हाथ दामन थाम लिया था.
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें इस इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है.लेकिन आपको बता दें कि इन दिनों वो फिल्मों से दूर राजनीति में सक्रिय है. रवि किशन भाजपा के सांसद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -