Patna High Court District Judge Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में जिला जज के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सेलेक्शन
पटना हाईकोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज के 18 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकले ये पद बार एग्जामिनेशन 2021 में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के बेसिस पर भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं लेकिन कुछ ही दिनों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जानते हैं इन पदों के बारे में विस्तार से.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटना हाईकोर्ट के जिला जज पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो 22 दिसंबर 2021 के दिन खुलेगी. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन बार एग्जाम के आधार पर होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 है.
इसके साथ ही कैंडिडेट्स को अपनी स्कैन्ड इमेज और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए सात दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इस काम के लिए अंतिम तारीख 27 जनवरी 2022 तय की गई है.
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. थ्योरी के पेपर को 80 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और वीवा-वॉयस को 20 प्रतिशत.
वे कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक स्कोर करेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. किसी भी विषय में विस्तार से जानने के लिए patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास अनुभव भी होना चाहिए. आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख तक कैंडिडेट ने कम से कम सात साल की प्रैक्टिस पूरी कर ली हो ये जरूरी है.
इसके साथ ही कैंडिडेट का पिछले तीन सालों में कम से कम 24 केस प्रति साल के हिसाब से हैंडल करना भी जरूरी है. वे कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें ये योग्यताएं भी पूरी करनी होंगी, तभी वे सेलेक्ट होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -