बिहारः विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं के साथ हुई बदसलूकी, देखें तस्वीरें

विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ की गई व्यवहार के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में नीतीश कुमार को बलात्कारी से बदतर बताया है. RJD का कहना है कि 'नीतीश ने लोकतंत्र की जननी बिहार में सत्ता में बैठ लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र को नंगा किया है! लोकतंत्र का बलात्कार किया है.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इसी विधेयक का विरोध कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा में सुरक्षा में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की है. विपक्ष के विरोध के दौरान विधायकों को हॉल से बाहर लाया गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

तेजस्वी यादव ने विपक्षी नेताओं के साथ विधानसभा में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा- अति पिछड़े समाज से आने वाली हमारी विधायक का बाल खींचा गया. हमारे विधायक को लात जूते से पीटा गया. ये सबकुछ मुख्यंमत्री के निर्देश पर किया गया. हम सदन में होते हैं तो नीतीश कुमार ग़ायब रहते हैं.
पटना विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के भारी विरोध के बाद भी 'विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021' पास हो गया है. वहीं बिहार विधानभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने बिल फाड़कर अध्यक्ष के सामने फेंक कर अपना विरोध भी जताया है.
फिलहाल 'विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021' का विरोध कर रहे विधायकों का कहना है कि उनके साथ सुरक्षा बलों ने खराब व्यवहार किया है. विधायक सत्येंद्र के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उनके सीने पर वार किया, जिससे वह घायल हुए हैं.
विधायक महबूब आलम समेत कई विधायकों का आरोप है कि कुर्ता फाड़ा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरकार नहीं माफिया राज है. सरकार बहस नहीं होने देना चाहती है लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -