Fodder Scam: चारा घोटाले में पिता लालू यादव को हुई सजा तो भड़के तेजस्वी यादव, जानिए क्या कहा
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले के पांचवें केस में दोषी लालू प्रसाद यादव को सजा सुना दी गई है. सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रयाद को 5 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सजा पर कहा है कि, हम कोर्ट के फैसले टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन सीबीआई विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भूल गई है.
तेजस्वी यादव ने कहा हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है. इसके ऊपर हाई कोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हाई कोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा.
तेजस्वी ने कहा कि ऐसा लगता है कि चारा घोटाला के अलावा और कोई घोटाला इस देश में हुआ ही नहीं. बिहार में लगभग 80 घोटाले हुए हैं. आखिर सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां हैं? इस देश में सिर्फ एक घोटाला है और एक नेता है. सीबीआई विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भूल गई है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- अगर लालू यादव ने बीजेपी से हाथ मिला लिया होता तो वह राजा हरिशचंद्र कहे जाते. आज वह आरएसएस-बीजेपी की ताकतों से लड़ रहे हैं इसलिए जेल की सजा हो रही है. हम इससे डरेंगे नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -