Kakolat waterfall: ककोलत जलप्रपात का आज सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन, तस्वीरों में देखें बिहार के इस पर्यटक स्थल की झलक
नवादा का ककोलत जलप्रपात अब बनकर पूरी तरह से तैयार है जिसका उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. लगभग तीन साल से बंद ककोलत को अब नए सिरे से निर्माण के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो वर्ष पूर्व नीतीश कुमार ने ककोलत का अवलोकन करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था कि ककोलत को नए सिरे से बनाया जाएगा और पर्यटकों को अब तक की सबसे अच्छी सुविधा दी जाएगी.
इसके अलावा मुख्य झरने के कुंड का भी विकास किया गया है, जिसमें आकर्षक रेलिंग, सुंदर सीढ़ियां, सेल्फी पॉइंट, आकर्षक मुख्य द्वार समेत कई आकर्षक आकृतियां बनाई गई हैं, जिसे देखकर लोगों को नयापन महसूस होगा.
ककोलत अब पूरी तरह से बनकर तैयार है, जहां पर्यटकों को अब पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी. यहां पहुंचने वाले लोगों को उच्च दर्जे की सुविधा दी जाएगी. यहां कैफेटेरिया, चेंजिंग रूम, अमानती घर, पार्किंग, पेयजल, प्राथमिक उपचार, महिला पुरुष शौचालय, पर्यटक सूचना केंद्र, प्राकृतिक कुंड के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
ककोलत जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरणीय महत्व के लिए प्रसिद्ध है. सीएम नीतीश की की पहल पर पर्यटकों के लिए बेहतर यहां बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
ककोलत में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. विधि-व्यवस्था को लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. आज सीएम नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककोलत जलप्रपात अंतर्गत पर्यटकीय सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -