Bihar News: 'मेरा उद्देश्य पटना को जलजमाव से निजात दिलाना है', तस्वीरों में देखें मंत्री नितिन नवीन का एक्शन मोड
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी पटना के मीठापुर में बन रही सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंत्री नितिन नवीन ने राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड चौराहा से भूपति नगर-हरिश्चंद्र नगर बादाशाही पईन होते हुए एनएच-83 (सिपारा मटखान) तक सड़क और न्यू कैपिटल रोड डिवीजन के तहत सभी लिंक सड़कों का चल रहे निर्माण का जायजा किया.
नितिन नवीन का 40 करोड़ 31 लाख की लागत से बन रही 8.29km की सड़क के लिए स्थानीय लोगों ने धन्यवाद किया. इस सड़क के बन जाने आम लोगों को जलजमाव से काफी राहत मिल जाएगी.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बुडको और नगर निगम के अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमलोग पटना को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत काम कर रहे हैं.
इसके लिए बुडको और नगर निगम की टीम को साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैंने जनता की परेशानियों को भी ध्यान में रखते हुए योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है.
मंत्री ने कहा कि बुडको के पदाधिकारियों को भी नाला निर्माण करने के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है. ताकि सड़क और नाले का जुड़ाव ढंग से हो और जलजमाव जैसी समस्या ना आए. मेरा उद्देश्य पटना को जलजमाव से पूर्ण रूप से निजात दिलाना है.
इससे पहले बीते 9 अगस्त को मंत्री ने बुडको के अधिकारियों के साथ बैठक कर फिजिकल मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा उन्होंने कार्य कर रही एजेंसी को क्वालिटी के साथ समौझाता ना करने की सख्त हिदायत दी थी. बैठक में स्ट्रांग वॉटर. ड्रेनेज, रोड रिस्टोरेशन, समेत अन्य कार्यों पर भी चर्चा की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -