In Pics: विदेश की नहीं ये बिहार की तस्वीर है... PM मोदी के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजा विधान सभा भवन
बिहार विधान सभा भवन (Bihar Vidhan Sabha Bhawan) शताब्दी समापन समारोह के लिया तैयार हो चुका है. इसमें शामिल होने के लिए 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पूरे कार्यक्रम को लेकर बिहार विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. तस्वीर देखकर आप पहली नजर में धोखा खा जाएंगे. रात में नजारा ही बदल जाता है.
शताब्दी समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे और इसके बाद वो दिल्ली लौट जाएंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
इसके साथ ही बिहार विधानसभा के परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. लगातार अधिकारी जांच में जुटे हैं. तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा लगातार बैठक भी कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने सभा सचिवालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की और यथावश्यक दिशा निर्देश भी दिया. बताया कि पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -