Bihar Flood: बक्सर के दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ा, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, देखें ये तस्वीरें
बक्सर जिले में गंगा का पानी लगातार बढ़ने से जिले के लोग खास कर दिया इलाके में कई गांव में लोग भयभित हैं. जिला प्रशासन भी दावा कर रहा है कि बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गंगा का पानी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबक्सर में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर है. वहीं खतरे के निशान 60. 32 मीटर चिन्हित किया गया है. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर दोपहर 12:00 तक - 59.490 मीटर आंका गया है. हालांकि गंगा के पानी की रफ्तार अभी स्थिर है.
गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर पहुंच गया है. इसे लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार ने कोईलवर तटबंधों का गुरुवार को निरीक्षण किया था. बक्सर जिले में छह प्रखंड इलाका चौसा, बक्सर ब्रहमपुर, सिमरी और चक्की प्रखंड में अलर्ट घोषित किया गया है.
एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, केंद्रीय जल बोर्ड के अनुसार अभी गंगा का पानी डेंजर लेवल के करीब पहुंच गया है. शनिवार तक जल स्थिर होने की संभावना है. हालांकि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर चुका है.
जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि बाढ़ की भयावाह हालत अभी जिले में नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह चौकस है. नदी में नाव के परिचालन पर रोक है. तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. तटबंध की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गंगा किनारे बसे लोगों को आश्रय स्थल के लिए व्यवस्था की गई है. मवेशियों के लिए चारा की परेशानी होती है. इसको लेकर भी जिलाधिकारी तटबंधों का निरीक्षण कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. गंगा में नाव परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
गंगा में घड़ियाल भी देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विभिन्न नदियों से पानी आने के बाद नदी में घड़ियाल आ गए हैं. इसकी वजह से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. आम लोगों से अपील की गई है की गंगा किनारे न जाएं.
बाढ़ को लेकर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि हमारी सोशल मॉनिटरिंग सेल है. प्रशासन की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. अगर किसी तरह की सूचना मिलती है तो इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -