Bihar News: बारिश में गोपालगंज का मॉडल सदर अस्पताल बना स्वीमिंग पूल, तस्वीरों से समझें मरीजों का दर्द
बिहार के गोपालगंज में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है, चाहे अस्पताल हो या फिर सड़क और मोहल्ला हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में बरिश से जहां गंडक, गंगा और सोन नदी के जलस्तर में जहां वृद्धि हो रही है, तो वहीं पिछले 24 घंटे से गोपालगंज में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. नगर परिषद के दावे हवा हवाई हो गए हैं.
गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं, यहां के हालात ऐसे हैं कि मरीज के लिए अस्पताल में अंदर जाना और इलाज कराना भी मुश्किल हो गया है.
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अंदर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, ट्राई साइकिल और बेड का 20 फीसदी हिस्सा डूब चुका है. पानी भरने की वजह से मरीजों को पीएसए प्लांट से ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. सिलिंडर से ऑक्सीजन देकर जान बचाने की कोशिश की जा रही है.
12 घंटे में इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तीन मरीजों की मौत भी हो गई है. इनमें कबीरपुर गांव के सिपाही साह, लुहसी गांव की छठिया देवी और यूपी के तरेया सुजान की प्रभावती देवी शामिल हैं. मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से स्ट्रेचर और इलाज का समूचित इंतजाम नहीं किया गया.
इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ सनाउल मुस्तफा का कहना है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का भवन बाहरी सड़क से डाउन है, इस वजह से हल्की बारिश में भी पानी यहां जाम हो जाता है. जिससे मरीजों और डॉक्टर्स दोनों को परेशानी होती है.
इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन अस्पताल और मोहल्ले में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नगर परिषद और अस्पताल प्रशासन के उन दावों की पोल खुल गई है. लाखों-करोड़ों रुपये हर साल नालों की सफाई में खर्च कर पानी की निकासी का दावा किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -