Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather Today: बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? पटना, गया समेत इन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी
बिहार के कई जिले लू की चपेट में हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 29 अप्रैल तक राज्य के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होने की संभावना अभी नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी भागों के अधिसंख्य जिलों में आज (25 अप्रैल) हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, बांका, जमुई, मुंगेर और भागलपुर में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा.
सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण और पूर्णिया जिले में भी आज उष्ण लहर और लू के साथ हीट वेव की संभावना है.
बुधवार (24 अप्रैल) को बिहार के 24 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. इनमें तीन जिले पूर्णिया, मोतिहारी और सुपौल में 40 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ उष्ण लहर और लू की स्थिति के साथ हीट वेव का असर भी दिखा.
राजधानी पटना सहित 21 जिलों का तापमान अधिक रहा और चिलचिलाती धूप के साथ मौसम गर्म रहा. बुधवार को सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गया, भागलपुर, वाल्मीकि नगर, छपरा, दरभंगा, फारबिसगंज, डेहरी, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, नवादा, सीवान, सहरसा मधेपुरा और समस्तीपुर में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -