Bihar Weather: भारी वर्षा... वज्रपात की चेतावनी, बिहार में 9 मई को कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट
बिहार में मौसम ने करवट ले लिया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज गुरुवार (09 मई) को राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुवार को उत्तर बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.
वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. साथ ही झोंके के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. इनमें से कुछ जिलों में भारी वर्षा भी हो सकती है.
दक्षिण बिहार में भी दक्षिण पश्चिम इलाके के रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और बक्सर को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी निर्देश के अनुसार पूरे बिहार में प्री मॉनसून का बादल बना हुआ है जो अगले 10 मई तक बने रहने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवा बिहार में पहुंच रही है. इसकी वजह से बिहार के अधिसंख्य जिलों में वर्षा की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार यह प्री मॉनसून जो है उसमें बादल तो बनते हैं परंतु कहां कब और कितनी वर्षा होगी यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है. ऐसे में राज्य के सभी जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
बीते मंगलवार की रात्रि और बुधवार दोपहर तक के बीच मोतिहारी में भारी वर्षा दर्ज की गई. मोतिहारी के लालबेगिया में 84 मिलीमीटर वर्षा हुई है. नवादा के कौआकोल में 54.02 मिली मीटर बारिश हुई है. पटना में मंगलवार की देर रात्रि 22 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
बुधवार को मंगलवार की अपेक्षा तापमान में और कमी हुई है. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में 0.5 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -