Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ने जा रहा तापमान, जानिए 3 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, IMD की रिपोर्ट जारी
बिहार में तापमान बढ़ने वाला है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दे दी गई है. आज से अगले 2 दिन बाद यानी 5 अप्रैल से राज्य के अधिसंख्य जिलों के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतापमान बढ़ने के साथ ही तपिश वाली गर्मी से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. सबसे अधिक गर्मी राज्य के दक्षिणी भागों में और उत्तर मध्य भागों में होने की संभावना है. इनमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, पटना, वैशाली, सारण और सीवान शामिल है.
आज बुधवार को राज्य का मौसम पिछले दो दिनों की तरह सामान्य रहेगा. कल गुरुवार को भी तापमान में विशेष बढ़ोतरी नहीं होगी. तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का पूर्वानुमान है.
पछुआ हवा चलने के कारण आज और कल विशेष गर्मी का एहसास नहीं होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले पांच-छह दिनों में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
बीते मंगलवार को राज्य के तापमान में सोमवार की अपेक्षा हल्की गिरावट देखी गई. हालांकि राज्य के सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे तापमान रहा.
मंगलवार को सबसे अधिक तापमान तीसरे दिन भी वैशाली में दर्ज किया गया. एक डिग्री की गिरावट के साथ यहां का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजधानी पटना में विशेष अंतर नहीं रहा. 0.3 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मंगलवार को राज्य का औसत तापमान 36 डिग्री के करीब रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -