Manoj Tiwari Birthday Special: बिग बॉस में डॉली बिंद्रा के साथ विवाद से लेकर राजनेता तक, जानिए मनोज तिवारी के संघर्षों की कहानी
Happy Birthday Manoj Tiwari: भोजपुरी के सुपरस्टार से बीजेपी सांसद बने मनोज तिवारी आज यानि 1 फरवरी को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मनोज तिवारी के लिए सिंगर से एक्टर और एक्टर से राजनेता बनने का ये सफर बहुत ही संघर्षों भरा रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के तौर पर की थी. उन्होंने कई धार्मिक भजनों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी कई हिट गाने दिए है, हालांकि अब वो एक्टिंग से दूर राजनीति में अपनी किस्मत चमका रहे हैं. चलिए जानते हैं उनकी पूरी कहानी........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनोज तिवारी का जन्म बिहार के कैमूर जिले के सुदूर गांव में हुआ था. बहुत ही गरीबी में पले-बढ़े मनोज तिवारी ने कड़ी मेहनत के बाद भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक सिंगर और एक्टर रूप में अपना नाम बनाया है.
उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दर्शक उन्हें आज भी बहुत पसंद करते हैं.
फिल्मों के अलावा मनोज तिवारी ने टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस के सीजन 4 में भी हिस्सा लिया था. इस शो में भी उन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.
कहा जाता है कि मनोज तिवारी का सीजन सबसे विवादास्पद सीज़न में से एक था. इस सीजन में जिस विवाद ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी वो डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी के बीच हुआ था.
शो एक एपिसोड में जब डॉली बिंद्रा नाश्ता तैयार कर लिया था, तो मनोज तिवारी ने आमलेट खाने की बात कही. उनकी बात सुनकर डॉली चिढ़ गई और चिल्लाने लगी. वहीं डॉली को जवाब देते हुए मनोज ने कहा कि '. किचन किसी के पिता का नहीं है'.. इसके बाद डॉली चिल्लाई और बोली, बाप पे मत जाना. डॉली बिंद्रा का ये जवाब तब काफी फेमस भी हुआ था और सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा था.
बता दें कि मनोज तिवारी ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2004 में आई भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला से की थी. उनकी ये फिल्म काफी हिट हुई थी.
मनोज तिवारी ने इसके अलाव डीडी नेशनल के शो भारत की शान: सिंगिंग स्टार सीजन 2 और सुर संग्राम सीजन 1 और 2 सहित कई शो को होस्ट भी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -