दिल्ली के बस में रेणु को दिल दे बैठे थे बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़, जानिए Love Story
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का प्यार किसी से छिपा नहीं है. 12 दिसंबर साल 1968 में बिहार के सुपौल में जन्मे शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की है. इस दौरान उनकी मुलाकात रेणु से हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहनवाज हुसैन की ये लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. दरअसल साल 1986 में अपनी ग्रेजुएशन के दौरान वे अक्सर बस से कॉलेज जाते थे. एक बार बस में सफर के दौरान उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी.
फिर क्या था तब से शाहनवाज हुसैन उस लड़की को फॉलो करने लगे. कई बार उस लड़की से उनका आमना-सामना भी हुआ पर वे प्यार का इजहार नहीं कर पाए.
दोनों धीरे-धीरे करीब आने लगे इस बीच रेणु का जन्मदिन आ गया. तब शहनवाज ने एक ग्रीटिंग कार्ड के जरिए अपने प्यार का इजहार रेणु से किया. लेकिन पहली दफा में रेणु ने उनको मना कर दिया.
रेणु का मानना था कि शहनवाज मुस्लिम हैं और वो एक हिंदू हैं ऐसे में दोनों के परिवार वाले इस प्यार को अपनाने के लिए तैयार नहीं होंगे. हालांकि रेणु के मना करने के बावजूद दोनों की दोस्ती में दरार नहीं आयी. शहनवाज तकरीबन 9 सालों तक रेणु और उनके परिवार वालों को मनाते रहे. अंतत उनकी ये कोशिश रंग लाई और दोनों के परिवार वालों ने साल 1994 में शादी करा दी.
तीन बार के लोकसभा सांसद और वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन और रेणु के दो बच्चे अदीब हुसैन और अरबाज हुसैन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -