In Pics: बिहार में जन्मीं इन पांच अभिनेत्रियों ने जमाई बॉलीवुड में धाक, लिस्ट का आखिरी नाम देखकर हो जाएंगे हैरान
हमारे देश के लोग बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स को लेकर काफी क्रेजी हैं. लेकिन इन दिनों एक और इंडस्ट्री है जिसने लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की. अब बॉलीवुड के साथ-साथ फैन्स भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ भी रुख करने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार्स का बोलबाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में भी कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बिहार से आकर यहां अपनी धाक जमाई है. चलिए जानते हैं कौन है इस लिस्ट में शामिल......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड की खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस संदली सिन्हा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं. बता दें कि संदली का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'तुम बिन' थी. जो काफी हिट भी हुई थी. इन दिनों संदली फिल्मों से दूर बिजनेस संभाल रही हैं.
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं. प्रिंयका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की धाक जमाई हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड की देसी गर्ल का जन्म 18 जुलाई 1982 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था, जो अब झारखण्ड में है.
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उन्होंने करियर की शुरुआत पार्ट टाइम मॉडलिंग से की थी. फिर उन्हें कई फेमस ब्रांड के ऐड फिल्में मिली. इसके बाद नीतू बॉलीवुड फिल्म 'गरम मसाला', 'वन टू का फोर', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'रण', 'नो प्रोब्लम', 'अपार्टमेंट', 'ओए लकी, लकी ओए' में नजर आई थीं.
सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी बिहार से ताल्लुक रखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -