Bihar Chhath Puja 2021: CM नीतीश कुमार ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, मंगल पांडेय पांडेय सिर पर दउरा लिए आए नजर, देखें तस्वीर
लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. घाटों पर लोगों की भीड़ लगी रही. कोरोना अनुकूल व्यवहार करते हुए सभी घाट पर पहुंचे और अर्घ्य दिया. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अने मर्ग स्थित सीएम आवास में अर्घ्य दिया. इस दौरान कई लोग वहां मौजूद रहे. बता दें कि मुख्यमंत्री की बहन छठ व्रत करती है. वो हर साल इसी तरह अर्घ्य देते नजर आते हैं.
इधर, अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री स्टीमर पर सवार होकर गंगा घाटों के निरीक्षण को निकले. इस दौरान उन्होंने घाटों पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया. साथ ही सभी को छठ की शुभकामनाएं देते हुए, सुरक्षित तरीके से छठ मनाने की अपील की.
वहीं, बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी बेतिया स्थित अपने आवास पर परिजनों संग सूर्य देव की उपासना करते नजर आईं. रेणु देवी खुद छठ व्रत करती हैं.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी सिर पर सूप से लदा दउरा लिए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर साझा की है और लिखा है, छठ महापर्व के प्रथम अर्ध्य के समय दउरा लेकर घाट पर जाते हुए.
बिहार के बीजेपी के अध्यक्ष और बेतिया सांसद भी अपनी पत्नी और परिजनों के साथ अर्घ्य देते नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -