PHOTOS: पटना में छठ की महातैयारी, दीघा से नासरीगंज और कंगन घाट तक CM नीतीश ने किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें
बिहार में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (03 नवंबर) को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ पटना के घाटों का निरीक्षण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम नीतीश कुमार ने 'एमवी गंगा विलास' पर सवार होकर कई घाटों का निरीक्षण किया जहां छठ होता है. जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.
पटना दीघा घाट से पटना सिटी तक मुख्यमंत्री ने घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से छठ घाटों की सफाई से लेकर लाइटिंग तक की व्यवस्था को ठीक करने और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल छठ पूजा से पहले पटना के गंगा घाटों की मॉनिटरिंग करते हैं. हालांकि सीएम से पहले लगातार अधिकारी भी जायजा ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा घाट से नासरीगंज घाट और नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक स्थिति को देखा.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव, डीजीपी, मुख्यमंत्री के सचिव के आलावा प्रमंडलीय आयुक्त जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त भी मौजूद रहे.
नीतीश कुमार ने छठ व्रतियों की सुरक्षा, घाटों की सफाई एवं स्वच्छता, सुचारू आवागमन के प्रबंध के साथ अन्य सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया. छठ व्रतियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -