Chhath Puja 2023: बिहार में महिलाओं ने दिया सूर्य को संध्या अर्घ्य, छठ पूजा के रंग में रंगा देश, देखें तस्वीरें
बिहार के पटना, बेगूसराय और सासाराम जिलों में धूमधाम से छठ मानाने की तस्वीरें सामने आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंगा नदी के किनारे बसे इस शहरों में लोगों ने पहले अपने घाटों का साफ किया और फिर उसे शाम को अर्घ्य के लिए सजाकार तैयार किया. महिलाएं पानी में उतकर सूर्य की पूजा कर रही हैं.
17 नवंबर को नहाय खाय से छठ पर्व की शुरुआत हुई थी. जिसे लेकर लोग जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए थे.
आज के दिन सुबह से ही संध्या अर्घ्य की तैयारी शुरू कर दी जाती है. सुबह से ही छठ पूजा के लिए ठेकुआ चावल के लड्डू आदि का प्रसाद बनाया जाता है.
शाम को लोग बांस के बने डाले (टोकरी) में ठेकुआ, फल, मिठाई को साजकर घाट पर जाते हैं. डाले के एक सूप में नारियल, गन्ने समेत पांच प्रकार के फल रखकर घाट पर जात हैं.
छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाएं 36 घंटे का उपवास रखती हैं.
खरना के दिन मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर तैयार की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -