एक्सप्लोरर
Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर पटना में बनाई गई खूबसूरत पेंटिंग, मन मोह लेंगी ये आकर्षक तस्वीरें
Chhath 2022: बिहार में छठ पूजा को लेकर लोगों में खास उत्साह है. बुधवार को पटना में कॉलेज के छात्रों ने घाट किनारे नाव पर छठ की 21 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी पेंटिंग लगाई. पेंटिंग काफी खूबसूरत दिख रही.

पटना घाट किनारे कलाकारों ने लहराई पेंटिंग
1/5

छात्र कलाकारों द्वारा बनाई गई ये पेंटिंग काफी सुर्खियां बटौर रहीं हैं. इस पेटिंग में छठ महापर्व का चित्र है. महिलाएं इस पर्व को बेहद शुद्धता और मन से करती हैं. इस पेटिंग में वो सादगी नजर आई.
2/5

पेंटिंग को लेकर एक छात्रा ने बताया कि इस पेंटिंग में प्रामाणिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है. पेंटिंग को हल्दी और फैब्रिक पेंट से बनाया है. इस पेंटिंग को कॉटन के कपड़े पर बनाया गया है.
3/5

छठ के रंगों में सजी ये पेंटिंग बेहद लुभावनी है. छठ को आस्था का प्रतीक माना जाता है. लोग इस पर्व को लेकर विशेष रूप से तैयारियां भी करते हैं.
4/5

छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग में एक ओर महिला सूर्य देवता की आराधना कर रही तो वहीं दूसरी ओर महिला जल चढ़ा रही है. छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य देना विशेष माना गया है.
5/5

गंगा के तट पर नौका में दूर से लहराती इस पेंटिंग की खूबसूरती आप देख सकते हैं. बिहार में जिस आस्था और परंपरा के साथ छठ पूजा मनाया जाता इस पेंटिंग में वो ही चीजें देखने को मिल रहीं हैं.
Published at : 27 Oct 2022 04:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion