Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर पटना में बनाई गई खूबसूरत पेंटिंग, मन मोह लेंगी ये आकर्षक तस्वीरें
छात्र कलाकारों द्वारा बनाई गई ये पेंटिंग काफी सुर्खियां बटौर रहीं हैं. इस पेटिंग में छठ महापर्व का चित्र है. महिलाएं इस पर्व को बेहद शुद्धता और मन से करती हैं. इस पेटिंग में वो सादगी नजर आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेंटिंग को लेकर एक छात्रा ने बताया कि इस पेंटिंग में प्रामाणिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है. पेंटिंग को हल्दी और फैब्रिक पेंट से बनाया है. इस पेंटिंग को कॉटन के कपड़े पर बनाया गया है.
छठ के रंगों में सजी ये पेंटिंग बेहद लुभावनी है. छठ को आस्था का प्रतीक माना जाता है. लोग इस पर्व को लेकर विशेष रूप से तैयारियां भी करते हैं.
छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग में एक ओर महिला सूर्य देवता की आराधना कर रही तो वहीं दूसरी ओर महिला जल चढ़ा रही है. छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य देना विशेष माना गया है.
गंगा के तट पर नौका में दूर से लहराती इस पेंटिंग की खूबसूरती आप देख सकते हैं. बिहार में जिस आस्था और परंपरा के साथ छठ पूजा मनाया जाता इस पेंटिंग में वो ही चीजें देखने को मिल रहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -