Cabinet Meeting in Valmiki Nagar: CM नीतीश ने मंत्रियों के साथ बोट सफारी का उठाया लुत्फ, कन्वेंशन हॉल के लिए चिह्नित भूमि का किया निरीक्षण
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. हालांकि, वाल्मीकि नगर में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लेने से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि नगर बोट सफारी के रूप में सैलानियों के लिए बड़ी सौगात दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और अधिकारी के साथ खुद बोट सफारी स्थल पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद नाव पर सवार होकर नौका विहार किया.
वहीं, नौका विहार के बाद इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के मैप को देखा और अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए.
मालूम हो कि पिछली बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने 121 करोड़ की लागत से इस भवन के निर्माण की मंजूरी दी थी.
इस काम के लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -