40 मिनट में CM नीतीश ने हिला दी बिहार की सियासत! राज्यपाल से मिले, मीडिया से फिर बनाई दूरी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राजभवन पहुंच गए और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीतीश के अचानक राजभवन पहुंचने के बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. (फाइल फोटो)
जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे राजभवन पहुंच गए और राजभवन में करीब 40 मिनट तक रहे. (फाइल फोटो)
राजभवन से निकलने के बाद वे सीधे मुख्यमंत्री आवास चले गए. (फाइल फोटो)
इस दौरान राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे, लेकिन, उन्होंने पत्रकारों से कोई बात नहीं की. (फाइल फोटो)
आरजेडी और जेडीयू के नेता इसे औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं. दोनों दलों के नेताओं का कहना है कि यह मात्र औपचारिक मुलाकात है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. इसके अन्य अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -