In Pics: सीएम नीतीश कुमार ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, तस्वीरों में देखें बिहार से लेकर अमेरिका तक का छठ
लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को समाप्त हो गया. सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. तस्वीर में देखिए बिहार से लेकर अमेरिका तक किस तरह छठ को मनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार को एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार ने पारिवारिक सदस्यों के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. उन्होंने राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते रविवार को स्टीमर से गंगा नदी के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया था. घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. उनके साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी थे.
छठ पर्व को लेकर चार दिनों तक पूरा बिहार भक्तिमय रहा. यह तस्वीर पटना की है. पटना में छठ घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे. हर घाट पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.
सोमवार की सुबह अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की. पटना के लगभग घाटों पर हर साल की तरह इस साल भी उसी तरह भीड़ दिखी. इस बार खतरनाक घाट कम थे.
उधर इस महापर्व का रंग विदेश में रहने वाले बिहारियों पर भी दिखा. महापर्व छठ का आयोजन अब विश्व के अलग-अलग देशों में भी होने लगा है.
अमेरिका के मिशिगन अंतर्गत ट्रॉय सिटी में भागलपुर मिरजानहाट निवासी रिमझिम मोदी एवं राकेश मोदी के घर पर छठ महापर्व का धूमधाम से आयोजन हुआ. इसे सफल बनाने में बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के रहने वाले विकास कुमार जय एवं उनकी पत्नी छाया रानी के साथ-साथ मिशिगन बिहार ग्रुप के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई.
इस संबंध में अमेरिका के मिशिगन में रह रहे विकास कुमार जय ने बताया कि भारत से दूर रह कर भी इस पर्व को विधिवत धूमधाम के साथ मनाता हूं. इससे बहुत सुखद अनुभव के साथ-साथ खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से फलों से अर्घ्य देने के लिए दऊरा सजाया गया है. अमेरिका के साथ-साथ कई और देशों में भी रहने वाले बिहारियों ने कुछ इसी तरह छठ मनाया है.
छठ पूजा में प्रसाद के रूप में ठेकुआ बनाया जाता है. अमेरिका में भी ठेकुआ आदि बनाया गया. देखिए कैसे महिलाएं छठ पूजा के लिए प्रसाद बना रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -