In Pics: दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे CM नीतीश कुमार, नवरात्रि पर छोटी और बड़ी पटनदेवी समेत कई मंदिरों का किया दर्शन
पटना में दुर्गा पूजा की धूम है. अष्टमी के मौके पर सोमवार को मां महागौरी के स्वरूप को पूजा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीतीश कुमार ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर और शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर, छोटी पटनदेवी और मारूफगंज बड़ी देवी जी का दर्शन किया. इसके साथ ही दलहट्टा पूजा स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने मां की पूजा अर्चना कर देश और राज्य की तरक्की और शांति के लिए प्रार्थना की.
इस मौके पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री सबसे पहले अगम कुआं शीतला मंदिर पहुंचे जहां मां शीतला की पूजा की. पुजारियों ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया.
इसके बाद मुख्यमंत्री शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी पहुंचे. यहां माता का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. बड़ी पटनदेवी के मुख्य पुजारी विजय शंकर गिरी ने मुख्यमंत्री को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री सिटी चौक स्थित सिद्धपीठ छोटी पटन देवी पहुंचे जहां पुजारी विवेक द्विवेदी ने माता का माला पहना कर मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री ने छोटी पटनदेवी में भव्य रूप से आरती के साथ पूजा की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज बड़ी देवी जी का भी दर्शन किया. यहां उन्होंने माता के समक्ष नारियल फोड़ा. अंत में मुख्यमंत्री ने मालसलामी के दलहट्टा देवी जी का दर्शन करने पहुंचे और माता का दर्शन कर कार कार्यकर्ताओं से मिले. यहां से मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्गा पूजा और दशहरा के शुभ अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है. सभी लोग इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं.
इसके पहले महासप्तमी पर्व रविवार को दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा, दुर्गा आश्रम जाकर उन्होंने माता का दर्शन किया. इसके साथ ही डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. यहां राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -