Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nitish Kumar News: गंगा के जल स्तर का निरीक्षण करने नीतीश कुमार पहुंचे जेपी पथ, तस्वीरों में देखिए CM का एक्शन मोड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से शुक्रवार को पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री अटल पथ होते हुए जेपी. गंगा पथ पहुंचे और कंगन घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान जेपी गंगा पथ के कंगन घाट, काली घाट, गांधी घाट एवं कृष्णा घाट पर रुककर गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा.
गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त-सह-जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी.
अशोक राजपथ को जेपी. गंगा पथ से मिलाने वाले कृष्णा घाट पर निर्माणाधीन पहुंच पथ की भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली और तेजी से निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया.
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -