Chhath Puja 2023: बिहार के इस स्थान पर छठ पूजा के दौरान सजता है ढोलक बाजार, सालों से चली आ रही है यह परंपरा, तस्वीरों में देखिए
यह पटना साहिब स्टेशन की तस्वीर है जहां बिहार के कई जिलों के सुदूर देहाती क्षेत्र से मंजीरा, ढाप, ढोलक बजाने वाले लोग पहुंचे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिनकी मन्नते पूरी होती है, जिनके घरों में ज्यादा खुशी होती है वह ढोल बजाने की मान्यता मांगते हैं. इस कारण ढोलक की आवश्यकता होती है तो ढोल बाजार भी पटना में सज जाते हैं.
पटना साहिब स्टेशन पर लगभग 200 की संख्या में ढोलक बजाने वाले जमा हुए हैं. ढोलक बजाने वाले अपने ढोलक के साथ प्रत्येक वर्ष यहां पहुंचते हैं.
मंजीरा बजने वाले व्यक्ति ने बताया कि हम उस वक्त से आ रहे हैं जब 50 रुपये मिलते थे अब तो 4 से 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति मिल जाते हैं.
ढोलक मंजीरा बजाने वाले व्यक्ति ने आगे बताया कि पटना में ढोलक की डिमांड ज्यादा है. इस कारण हर साल बाजार सज जाता है.
पटना साहिब स्टेशन पर ढोलक बाजार में छठ पूजा के दौरान 300 से 400 लोग पहुंचते हैं. इस बाजार के लोगों ने बताया कि लगभग सभी को काम मिल ही जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -