Dinesh Lal Yadav Education: जानिए कितने पढ़े लिखे हैं निरहुआ, सिंगिंग के शौक में छोड़ दी थी पढ़ाई, अब करते हैं भोजपुरी सिनेमा पर राज
Dinesh Lal Yadav Education : इन दिनों बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री भी तेजी से दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना रही है. इस इंडस्ट्री से जुड़ा हर स्टार ना सिर्फ यूपी-बिहार बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उस स्टार की जो इस इंडस्ट्री का सुपरस्टार माना जाता है औऱ उनका नाम है दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ. निरहुआ की फैन फॉलोइंग भोजपुरी में सबसे तगड़ी मानी जाती है और हो भी क्यों ना आखिर दिनेश से निरहुआ बनने के लिए उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फिल्मों में गिटपिट इंग्लिश बोलने वाले निरहुआ असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं. तो चलिए आज हम आपको आपके फेवरेट स्टार के बारें कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिनेश लाल यादव का जन्म गाजीपुर में हुआ था. बचपन से ही उन्होंन काफी गरीबी का सामना किया है. लेकिन आज वो भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक है.
निरहुआ को शुरू से ही गाने-बजाने का शौक था. इसी शौक के चलते उन्होंने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की. गाने का शौक उनपर इस कदर सवार था कि वो कोई साधन ना मिलने पर -दिन रात हारमोनियम सर पर लेकर कई मील पैदल चला करते थे.
दिनेश लाल ने गाना अपने बड़े भाई से सीखा था. शुरू में जब वो किसी जगह गाना गाने जाते थे तो उन्हें कोई पैसे नही दिए जाते थे. इससे तंग आकर दिनेश ने अपने खुद के म्यूजिक एलबम निकालने शुरू किए. काफी मेहनत के बाद उनकी एलबम बुढ़वा में दमदार बना और उसके बाद निरहुआ सटीक रहे हिट हो गई औऱ यहां से उनकी सफलता का सफर शुरू हुआ.
इसके बाद उन्होंने कई एलबम की और उन्हें फिल्में करने का भी मौका मिली. उनकी एक फिल्म काफी हिट हुई थी. जिसमें उनके किरदार का नाम था निरहुआ. बस यहीं से फैन्स ने उनको निरहुआ कहकर बुलाना शुरू कर दिया.
दिनेश को फैन्स का दिया ये नाम बहुत पसंद आया और फिर उन्होंने इस नाम से निरहुआ चलल ससुराल, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ रिक्शावाला जैसी फिल्में की. जो फैन्स ने भी काफी पसंद की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -