Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Durga Ashtami: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चढ़ाई माता को चुनरी, पटना के मंदिरों और पंडालों में पहुंचे, देखें नजारा
दुर्गा पूजा को लेकर देश में धूम है. बिहार की राजधानी पटना में भी चहल-पहल है. बुधवार को अष्टमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मंदिरों और पंडालों का भ्रमण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके पहले नीतीश कुमार सुबह पटना सिटी में बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी और दलहट्टा मंदिर पहुंचे थे. पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.
नीतीश कुमार अष्टमी के दिन सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद वे बड़ी पटनदेवी पहुंचे.
नीतीश कुमार को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एंव प्रतीक चिह्न भेंट की गई. यहां से सीएम ने दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी के दरबार में हाजिरी लगाई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के खाजपुरा पहुंचे. यहां उन्होंने माता का दर्शन किया. यहां सिर झुकाने के बाद वे अन्य स्थलों के लिए रवाना हो गए.
नीतीश कुमार पटना के गर्दनीबाग, राम कृष्ण मिशन, बांस घाट स्थित काली मंदिर और शेखपुरा में भी माता का दर्शन किया.
पंडाल में नीतीश कुमार को देखते ही कई लोग फोटो लेने लगे. इस दौरान एक छोटी बच्ची भी फोटो ले रही थी तो नीतीश कुमार रुक भी गए.
मुख्यमंत्री को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ लग रही थी. इस दौरान लोगों को नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -