ED की पूछताछ के बाद बाहर निकले लालू यादव, सामने आई तस्वीरें
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को लालू यादव से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो सोमवार को 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे और नौ घंटे अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद वहां से रात आठ बजकर 50 मिनट पर अपने आवास के लिए रवाना हुए.
मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत प्रसाद का बयान दर्ज किया.
लालू यादव जब ईडी दफ्तर पहुंच वहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
लालू यादव के साथ उनकी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती पहुंची थीं.
मंगलवार 30 जनवरी को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
ईडी की कार्रवाई के विरोध में आरजेडी समर्थकों ने नारेबाजी की. पार्टी ने कहा कि ये बदले की भावना से की गई कार्रवाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -