Republic Day Pictures: गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखा CM Nitish के समाज सुधार अभियान का इफेक्ट, यहां देखें खास तस्वीरें
देश भर में बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस की धूम है. लाल किले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा झंडा फहराने के बाद अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भी राज्यपाल फागू चौहान ने झंडा फहराया, जिसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली गई.
हालांकि झांकी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभिया का भी इफेक्ट दिखा. शराबंबदी कानून को लेकर शुरू से बेहद संवेदनशील रहे सीएम नीतीश गणतंत्र दिवस की झांकी में भी नशा मुक्त बिहार का संदेश देना नहीं भूले.
वहीं, झांकी में उद्योग विभाग द्वारा इथेनोल उद्पादन के क्षेत्र में जो सफलता हासिल की गई है, उसे भी दर्शाया गया. साथ ही बरौनी समेत अन्य जगहों पर जो नए प्लांट लगने वाले हैं, उनकी भी जानकारी दी गई.
साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा मां जानकी जन्मभूमि (सीतामढ़ी) की झलकियों को दिखाते हुए झांंकी निकाली गई. इस दौरान मां सीता के जन्म संबंधित बातों को बताया गया. साथ ही जन्मभूमि को पर्यटन स्थल में तब्दील करने के संबंध में बताया गया.
वहीं, झांकी के दौरान नारी सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा का भी संदेश दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -