Eid Al Fitr 2022: ईद पर पटना से लेकर जिलों तक में दिखा उत्साह, गांधी मैदान में उमड़ी भीड़, देख लें ये खूबसूरत तस्वीरें
ईद-उल-फित्र के मौके पर पटना सहित बिहार के कई जिलों से खूबसूरत तस्वीरें आईं हैं. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण यह फीका था लेकिन इस बार पटना के गांधी मैदान, मस्जिद और ईदगाहों में रौनक दिखी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरमजान महीने में रोजा रखने के बाद आज मुस्लिम भाइयों ने सुबह में ईद की नमाज अदा की. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में काफी भीड़ रही. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी को एक-दूसरे के प्रति आदर एवं श्रद्धा का भाव रखने और बिहार की तरक्की को लेकर काम करने की बात कही.
नीतीश कुमार के साथ इस दौरान बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी दिखे. साथ में कई और लोग भी रहे. गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह पुलिस के जवान वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात दिखे.
रमजान के पाक माह में रोजा रखने के बाद मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की. दो साल के बाद पटना के गांधी मैदान में ईद पर रौनक दिख रही थी.
पटना के गांधी मैदान में ईद को लेकर बच्चे भी काफी खुश दिखे. छोटे-छोटे बच्चों के सिर पर टोपी काफी खूबसूरत लग रही थी. एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी.
ये तस्वीर बिहार के नालंदा की है. ईद के मौके पर बिहार शरीफ की बड़ी दरगाह स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए काफी भीड़ दिखी. बच्चों में भी ईद को लेकर उत्साह दिखा. एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई भी दी.
नवादा में ईद के मौके पर पुलिस को भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टोपी पहनाकर सम्मानित किया. ईद के नमाज के बाद बधाई भी दी.
नवादा के ईदगाह मैदान में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की. मौलाना मोहम्मद नोमान अख्तर ने बताया कि शहर भर की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई है. मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआएं की गईं. ईद की पहली नमाज ईदगाह में अदा की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -