Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार के वो फिल्मी सितारे जिन्होंने सिनेमा के साथ साथ राजनीति में भी अपना सिक्का जमाया
राजनीति में कई अन्य फिल्ड से जुड़े लोग अपनी किस्तम आज़माने आते रहे हैं और फिल्मी सितारे इस काम में सबसे अव्वल रहे हैं. बिहार की राजनीति में भी कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने पहले फिल्मों में काम किया और फिर जनता की अदालत में जाने के लिए राजनीति में कूद गए. हालांकि ये और बात है कि इनमें से कुछ बेहद कामयाब रहे और कुछ आगे बढ़ने की जुगत में अभी भी लगे हुए हैं. बिहार की राजनीति में चिराग पासवान से लेकर, शेखर सुमन, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी, निरहुआ रवि किशन वगैरह ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने राजनीति और सिनेमा दोनों के फील्ड में धाक जमाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशत्रुघ्न सिन्हा जितने बड़े अदाकार मुंबई में हैं उतने ही बड़े राजनीतिकार पटना में भी माने जाते हैं. वो पटना साहिब से दो दफा लोकसभा मेंबर रहे हैं और दो बार राज्यसभा मेंबर रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा 2019 से पहले बीजेपी का मश्हूर चेहरा रहे हैं जो कई राजनितिक रैलियों में स्टार प्रचारक हुआ करते थे. साल 2019 के बाद से वो कांग्रेस पार्टी का रूख कर चुके हैं. हालांकि राजनीति में एक कद्दावर हैसियत रखने के बावजूद उन्होंने मुंबई की सिनेमेटिक दुनिया को कभी पूरी तरह अलविदा नहीं कहा. शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्सर पर्दे पर आकर अपने फैंस को खुश किए रखा. पटना की राजनीति हो या बॉलीवु़ड में उनका वर्चस्व हो, दोनों जगह वो बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं.
रवि किशन भोजपूरी सिनेमा में टॉप के एक्टर माने जाते रहे हैं. राजनीति में आने से पहले भोजपूरी सिनेमा में उनके टक्कर का शायद ही कोई चेहरा रहा हो. वो कई कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. रवि किशन ने पहले कांग्रेस के साथ 2014 में और 2017 में बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाया. 2019 में उन्होंने आम इलेक्शन में गोरखपुर से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
निरहुआ भोजपुरी सिनेमा में काफी मश्हूर अदाकार और सिंगर हैं, इन्होंने अपने काम से रिजनल सिनेमा में आला मुकाम हासिल किया. निरहुआ को रिजनल अदाकारों में एक शालीन और सभ्य अदाकार समझा जाता रहा है. उन्होंने टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्ला लिया था. निरहुआ ने 2019 में बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ा, हालांकि उनके सामने यूपी के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक अखिलेश यादव थे इसलिए निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा. आजकल वो सक्रिय राजनीति में थोड़ा कम नज़र आते हैं.
मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के लंबे समय तक बड़े अदाकार और सिंगर माने जाते रहे हैं. हालांकि अब वो उससे कहीं बड़े राजनीतिज्ञ माने जाते हैं. उनकी सिंगिग और एक्टिंग का फेम भोजपुर इलाके से निकलकर देश के कई हिस्सों तक पहुंचा चाहे वो यूपी हो, या फिर पंजाब से लेकर दिल्ली हो. इसी फेम को कैश कराते हुए जब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया तो वहां भी सफलता उनके हाथ लगी. मनोज तिवारी का राजनीतिक सफर भी विवादों वाला जरूर रहा लेकिन फेमस रहा. पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा और बाद में 2014 में वो बीजेपी के लिए मैदान में उतर गए और पार्लियामेंट पहुंचने में सफल रहे. वो राजनीति में आने से पहले बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं.
शेखर सुमन ने बालीवुड से लेकर टीवी तक में हर जगह अपने काम से अपनी छाप छोड़ी है. साल 1984 से लेकर अबतक वो टीवी से लेकर कई दर्जन बड़ी फिल्मों में दर्शकों को मनोरंजन कर चुके हैं. वहीं वर्ष 2009 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने का फैसला किया. 2009 के लोकसभा इलेक्शन में वो पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार थे, हालांकि उस वक्त के बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से उनको मुंह की खानी पड़ी. शेखर सुमन राजनीति के क्षेत्र में बहुत ज्यादा सफल तो नहीं माने जा सकते हैं लेकिन उन्होंने फिल्मी पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाने में जरूर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
चिराग पासवान बालीवुड में अपने लुक और काम को लेकर काफी लोकप्रिय रहे हैं. हालांकि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बिहार की राजनीति में अपने वक्त के सबसे कद्दावर नेता रहे लेकिन चिराग ने शुरूआत में बॉलीवुड को ही अपने करियर के रूप में चुना. फिल्मों के छोटे से करियर में ही चिराग ने सफलता हासिल कर ली. अभी उनका फिल्मी करियर उड़ान भरने लगा था कि उन्होंने राजनिति में जाने का फैसला कर लिया. राजनीतिक सफर की शुरूआत में बहुत लोगों को चिराग से कोई उम्मीद थीं लेकिन चिराग ने राजनीतिक सूझबुझ से अपना अलग मुकाम बनाया. पिता की राजनीति और बीजेपी से नजदीकी उनके करियर में बड़ा बूस्ट लेकर आई. वहीं रामविलास पासवालन की मौत के बाद भी चिराग अपने कद का इस्तेमाल करते हुए बिहार की राजनीति में एक परिवक्व चेहरा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -