Sawan First Somwari: 8 तस्वीरों में देखें कैसे बिहार में पहली सोमवारी पर उमड़े भक्त, सुबह 3 बजे से ही खुल गया पट
आज सावन की पहली सोमवारी है. शिवालयों में पूजा करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी है. मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान, सीवान के महेंद्र नाथ, हाजीपुर के बाबा पातालेश्वर नाथ समेत कई शिवालयों में भीड़ दिखी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह तस्वीर हाजीपुर में स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर की है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह-सुबह दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंच गए थे. सुबह तीन बजे से रुद्राभिषेक और महाआरती हुई. पूजा के लिए पट तीन बजे से खुल गया था.
सीवान के बाबा महेंद्र नाथ की इस तस्वीर को देखिए. शिव भक्त हाथों में जल लेकर बाबा को चढ़ाने के लिए पहुंचे हैं. यहां भी सुबह 2.30 से तीन बजे के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी. बोल बम के जयकारों से मंदिर गूंज उठा. पूरा माहौल भक्तिमय था. हालांकि सुबह एक हादसा भी हो गया. मंदिर में भगदड़ के बीच दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दो महिलाएं जख्मी भी हुईं हैं.
मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान में लोग दूर-दूर से जल चढ़ाने के लिए आते हैं. सोमवारी के दिन काफी भीड़ लगती है. पहली सोमवारी पर भी काफी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे थे.
यह तस्वीर भी गरीब स्थान की है. गरीब स्थान में अरघा द्वारा जलाभिषेक किया गया. इस दौरान पूजा पाठ और जल चढ़ाने आए श्रद्धालु बोल-बम बोल-बम का नारा लगाते हुए भक्ति में डूबे दिखे.
यह नजारा सारण जिले के सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर का है. सोमवारी के मौके पर यहां भी भक्तों की भीड़ दिखी. महिलाएं और लड़कियां भी सुबह-सुबह बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचीं और जलाभिषेक किया.
सावन के मौके पर बोल बम-बोल बम का नारा लगाते हुए लोग मंदिर पहुंच रहे थे. श्रद्धालु पहलेजा घाट से जल लेकर पहुंचे थे. इसके बाद बाबा हरिहर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम दिखा. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सुबह तीन बजे से रुद्राभिषेक शुरू हुआ. इसके बाद जलाभिषेक के लिए भक्तों को जाने दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -