'जैसी करनी वैसी भरनी', Fodder Scam में Lalu Prasad Yadav को हुई जेल तो किसने क्या कहा, जानें रिएक्शन
Fodder Scam :RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आज यानि सोमवार को चारा घोटाले (Fodder Scam) केस में सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने 5 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं सजा होने के बाद लालू ने एक ट्वीट के जरिए अपनी दिल की बात कही.जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं ने उनपर निशाना साधा. जानिए किसने क्या कहा...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि अन्याय असमानता से..तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से..लड़ा हूं लड़ता रहूंगा ..डाल कर आंखों में आंखें..सच जिसकी ताक़त है..साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें.
वहीं बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने भी लालू प्रसाद यादव को लेकर एक ट्वीट किया और लिखा कि जैसी करनी वैसी भरनी.
वहीं सुशील मोदी ने भी इसपर एक ट्वीट किया और लिखा कि इस उम्र में उनका जेल जाना मुझे व्यक्तिगत तौर पर अच्छा नहीं लग रहा है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि शिवानंद तिवारी,वृषण पटेल ने मुकदमा किया आज उनके राजनीतिक सलाहकार हैं.कोर्ट ने सजा दी है. उन्होंने आगे लिखा कि लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, ये तो होना था. लालू जी का चार्जशीट देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंह जी के समय हुआ थी. फिर भी फंसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट किया और लिखा कि मैंने केस नहीं किया है. शिवानंद तिवारी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक आदमी, जो आजकल लालू के साथ हैं, उन्हीं से पूछिए. आज लालू के साथ रहने वाले कई लोगों ने हीं मुकदमा किया और कराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -