NTPC Candidates Protest: पुलिसिया बर्बरता से छात्रों की मनमानी तक, चौंकातीं हैं 'छात्र आंदोलन' की तस्वीरें, देखें यहां
आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के परीक्षाफल में गड़बड़ी से नाराज अभ्यर्थियों ने बीते तीन दिन जमकर आंदोलन किया. नौकरी पाने की राह में रुकावट से नाराज छात्रों ने जिस तरह अपना गुस्सा दिखाया उसकी तस्वीरें चौंकाने वालीं हैं. वहीं, छात्रों से निपटने के लिए पुलिस ने जो कार्रवाई की उसकी तस्वीरें भी चौंकातीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरीक्षाफल से नाराज छात्रों ने 24 जनवरी, सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आंदोलन की शुरुआत की. सैंकड़ों की सख्या में पहुंचे छात्रों ने रेल की रफ्तार पर रोक दी. छात्र छह घंटे तक स्टेशन पर डटे रहे, जिस वजह कई ट्रेनों को रद्द किया गया. वहीं, कितनो के रूट में बदलाव किया गया. हालांकि, घंटों प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सभी को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दाग कर खदेड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने भी जमकर रोड़ेबाजी की.
इसी बीच आरआरबी ने ग्रुप डी की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया, जिसके बाद 1 करोड़ के लगभग अभ्यर्थियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने ने भी एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ मिलकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
25 जनवरी को पटना के बिखना पहाड़ी समेत प्रदेश के नालंदा, नवादा, आरा, जहानाबाद में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. आरआरबी की मनमानी से नाराज छात्रों ने कई रेल की बोगियों को फूंक दिया. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की स्टेशनों पर तैनाती की गई, जिन्होंने सख्त रवैया अपनाते हुए छात्रों को खदेड़ दिया.
हालांकि, 25 की शाम को फिर रेलवे ने एक पत्र जारी कि जिसमें छात्रों को चेतावनी दी गई की वे आंदोलन बंद कर दें अन्यथा उन्हें रेलवे के किसी पद पर जिंदगी भर नौकरी नहीं दी जाएगी.
इस बात से नाराज छात्रों ने गणतंत्र दिवस के दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया. ट्रेन रोके. वहीं, ट्रेनों में आग भी लगाई.
यह सब देखते हुए आरआरबी ने नया नोटिफिकेशन वापस ले लिया. वहीं, रिजल्ट में हुई कथित गड़बड़ी की जांच को लेकर कमेटी का गठन कर दिया. हालांकि, बीते तीन दिनों हुए उपद्रव को लेकर पना के पत्रकार नगर थाने में खान सर समेत अन्य कोचिंग संचालकों और 400 अज्ञात एफआईआर दर्ज कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -