गया में मिशन Chandrayaan-3 के लुक में बनाया ताजिया, सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें
गया के कारीगरों ने मिशन चंद्रयान- 3 के लुक में ताजिया बनाया है. इस आकर्षक ताजिये के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के अंतरिक्ष विजय के कदम के रूप में मोहर्रम के पर्व पर ताजिया की झांकी बनाई गई है. गया के कारीगरों ने भारत के मिशन चंद्रयान-3 का लुक ताजिया के रूप में तैयार किया है.
ये ताजिया आकर्षण का केंद्र बना है. इसमें मिशन चंद्रयान-3 का लुक दिया गया है. साथ ही इसमें इसरो भी लिखा है. इस तरह यह चंद्रयान लुक ताजिया क्षेत्र में काफी चर्चित हो रहा है.
वहीं स्थानीय अधिकारी भी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला गांव के रहने वाले कारीगरों ने इसे तैयार किया है.
बता दें मैगरा थाना अंतर्गत मैदान में प्रतिवर्ष मुहर्रम त्यौहार के दसवें दिन आकर्षक ताजिया प्रदर्शन किया जाता है. इसलिए इसे तैयार किया गया है.
कमेटी के सदस्य मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शाहनवाज मास्टर, कारीगर अखलाक अहमद, मोहम्मद इसरार मास्टर, मोहम्मद इनामुल ने कहा कि भारत ने मिशन चंद्रयान-3 लॉन्च कर अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व में भारत को पहचान दी है.
उन्होंने कहा कि इसरो द्वारा यह किया गया है. इसी खुशी को लेकर मोहर्रम पर्व के अवसर पर संदेश देने के लिए गया के मैगरा के बिकुआ कला के कारीगरों ने 3 दिन में चंद्रयान-3 का लुक बनाकर तैयार किया है.
उन्होंने कहा कि कि इसे बनाने में 50 हजार की लागत आई है. वहीं कारीगरों का कहना है कि मिशन चंद्रयान-3 के लुक पर बना ताजिया पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बन गया है. लोग इसे देखने के लिए लगातार आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -